अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन, कुलपति का पुतला फूंका

प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों को मिला संयुक्त किसान मोर्चा का समर्थन
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
Published on

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने मंगलवार को कुलपति नईमा खातून का पुतला फूंका। इस बीच, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने एएमयू के प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों को समर्थन देने की घोषणा की है।

प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकाला और खातून का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारी छात्र भारी शुल्क वृद्धि को वापस लेने, छात्र संघ चुनाव कराने और इस संकट के लिए कथित रूप से जिम्मेदार विश्वविद्यालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। छात्र संघ चुनाव पिछले 8 वर्षों से नहीं हुए हैं।

शुक्रवार को परिसर में प्रदर्शनकारियों पर उस समय कथित पुलिस कार्रवाई की गई जब उनमें से कई धरना स्थल पर नमाज अदा कर रहे थे। इस पर कई विपक्षी सांसदों ने खातून को पत्र लिखकर चिंता व्यक्त की है।

एसकेएम ने एएमयू के विद्यार्थियों का समर्थन करते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में बुधवार को यहां आयोजित होने वाले ‘विरोध दिवस’ के प्रदर्शन में किसानों के साथ-साथ विद्यार्थियों के मुद्दों को भी उठाएगा।

मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शशिकांत ने कहा कि एसकेएम शुक्रवार दोपहर परिसर में प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों पर पुलिस की कथित कार्रवाई की जांच चाहता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in