

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में 'आपदा में अवसर' ढूंढ़ने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि यह पार्टी अपनी सत्ता के सिवाय और किसी की सगी नहीं है। यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर की गई एक विस्तृत पोस्ट में भाजपा पर पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर 'बचकाना विज्ञापन' जारी करने का आरोप लगाया।
यादव ने अपनी पोस्ट में कहा, भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के बेहद दर्दनाक हादसे पर बचकाना विज्ञापन छापकर साबित कर दिया है कि भाजपाइयों की संवेदना उनके प्रति शून्य है, जिन्होंने अपना जीवन खोया है और जिनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। भाजपा अब ये विज्ञापन हटवा भी देगी तो भी उसका ये पाप उसके कट्टर समर्थक तक माफ नहीं करेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया, भाजपा हमेशा आपदा में अपनी सत्ता और सियासत के लिए अवसर ढूंढ़ती है। भाजपा अपनी सत्ता के सिवाय किसी की सगी नहीं है। घोर निंदनीय ! हालांकि सपा प्रमुख ने अपनी पोस्ट के साथ कोई विज्ञापन टैग नहीं किया है लेकिन पार्टी नेताओं का मानना है कि उनका इशारा भाजपा की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा अपने 'एक्स' हैंडल से पोस्ट की गई एक तस्वीर की तरफ था। इस फोटो में हमले के बाद के एक दृश्य का एनिमेटेड स्वरूप दिखाया गया है। इसमें लिखा है 'धर्म पूछा, जाति नहीं।'