धार्मिक विकास परियोजनाओं को जेब भरने का जरिया बना रही भाजपा, अखिलेश यादव का आरोप

जमीन औने-पौने दाम में ले लेता है और ऊंचे दाम पर बेच देता है
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

लखनऊ : समाजदी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मथुरा में प्रस्तावित बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर सोमवार को तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि पार्टी धार्मिक विकास परियोजनाओं को भ्रष्टाचार और जेब भरने का जरिया बना रही है।

सपा प्रमुख ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, एक सीधा सवाल ये है कि कॉरिडोर या विकास के नाम पर जो भी धंधा हो रहा है, अगर उसका लाभ स्थानीय लोगों को मिला होता तो भाजपा ऐसी जगहों पर क्यों हारती या हारते-हारते बचती जहां ये सब हुआ है।

उन्होंने कहा, भाजपा के अपने ‘भाजपाई महा भ्रष्टाचार : ट्रेनिंग मैन्युअल’ में ‘कॉरिडोर करेप्शन’ नाम का एक अध्याय है। सपा प्रमुख इसी पोस्ट इस विषय को स्पष्ट करते हुए कहा, कैसे नियंत्रण, धन, संपत्ति, कोष को हथियाएं, कैसे सरकारीकरण करें, कैसे चढ़ावे को बेचकर भाजपाई अपनी जेब भरें, कैसे सुविधाओं के नाम पर जनता को गुमराह करें, कैसे परिसरीय जमीन पर कब्जा करें, कैसे मुआवजे के नाम पर कमाई करें।

यादव ने कहा, कैसे जमीनों को औने-पौने दामों में खरीदें, कैसे बाद में दस गुना दाम पर जमीन बेचें, कैसे छोटी दुकानों और उनकी कमाई को मटियामेट कर दें, कैसे बड़े शोरूमों से इकट्ठा धन लेकर उन्हें स्थानीय लोगों का कारोबार छीन कर दे दें, कैसे स्थानीय कारीगरों की कलाकृतियों की दुकानें उजाड़ेंं है।

इसके पहले शनिवार को अखिलेश ने आरोप लगाया था, कॉरिडोर के नाम पर बहुत बड़ा भाजपाई लूट तंत्र सक्रिय है जो तरह-तरह के बहाने करके आसपास के लोगों की जमीन औने-पौने दाम में ले लेता है और बाद में ऊंचे दाम पर बेच देता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in