प्रयागराज के लिए विमान का कई गुणा बढ़ा किराया

विहिप ने यूपी सरकार से की हस्तक्षेप की मांग
एयरलाइन कंपनियां ने हवाई किराए में 700 % तक बढ़ाया
एयरलाइन कंपनियां ने हवाई किराए में 700 % तक बढ़ाया
Published on

नयी दिल्ली/प्रयागराज : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को दावा किया कि कुछ एयरलाइन द्वार प्रयागराज के लिए उड़ानों के किराये में ‘अत्यधिक वृद्धि’ करने के कारण श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में आने में ‘गंभीर असुविधाओं’ का सामना करना पड़ रहा है और सरकार को इस मुद्दे के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उन्हें सुविधाएं मुहैया कराने का पूरा ध्यान रख रही है। कई धार्मिक, सामाजिक एवं परोपकारी संगठन और लोग कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निस्वार्थ सेवा में लगे हुए हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा, लेकिन कुछ एयरलाइन कंपनियां यात्रियों की बढ़ती संख्या का अनुचित लाभ उठाते हुए हवाई किराए में अत्यधिक वृद्धि कर रही हैं। उन्होंने अपने ‘इकोनॉमी क्लास’ के किराए में 200 प्रतिशत से 700 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है, जिसके कारण महाकुंभ में आने वाले और वहां से लौटने वाले श्रद्धालुओं को गंभीर असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

बंसल ने कहा कि भारतीय रेलवे ने तीर्थयात्रा के लिए महाकुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए अपनी सेवाओं का विस्तार किया है और इसने अपने किराए को भी सीमित रखा है।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को महाकुंभ में आने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण कई लोगों को रेलवे टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और ऐसे लोग कुछ एयरलाइनों द्वारा हवाई किराए में अत्यधिक वृद्धि के कारण हवाई टिकट खरीदने में असमर्थ हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in