

लखनऊ/आगरा : आगरा में पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया। पुलिस के अनुसार, हत्या के एक मामले में संदिग्ध बदमाश ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस उप-निरीक्षक की सरकारी पिस्तौल छीनकर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।
अधिकारियों ने बताया कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में अन्य मुठभेड़ों में हत्या के इसी मामले से जुड़े दो अन्य वांछित अपराधी घायल हो गए, जिन पर भी 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस उपायुक्त (नगर) सैयद अली अब्बास ने कहा कि 23 जनवरी को ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के एक होटल में राज चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस अपराध में कई आरोपी शामिल थे। संदिग्धों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आगरा जिले के खंदौली निवासी मुख्य आरोपी अरबाज खान उर्फ मंसूरी को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अपराध में इस्तेमाल देसी पिस्तौल बरामद करने के लिए ले जाया जा रहा था, तभी उसने बृहस्पतिवार तड़के एक पुलिस उप-निरीक्षक की पिस्तौल छीन ली और पुलिस दल पर गोली चलाते हुए भागने की कोशिश की।
लखनऊ में जारी पुलिस बयान के अनुसार, उप-निरीक्षक ऋषि और कांस्टेबल मनोज कुमार गोली लगने से घायल हो गए, जबकि गोलियां ट्रांस यमुना थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार और कोतवाली थाना प्रभारी भानु प्रताप की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी लगीं।
पुलिस के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में अरबाज खान की छाती और दाहिने पैर में गोली लगी। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दोनों घायल पुलिसकर्मियों को आगरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि अरबाज का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड था।
पुलिस ने बताया कि इसी मामले से जुड़ी दो अन्य मुठभेड़ों में अशु नामक अपराधी ट्रांस यमुना इलाके में हुई गोलीबारी में घायल हुआ, जबकि मोहित नामक एक अन्य वांछित आरोपी दौकी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ।
घायल आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का आगरा के अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।