दिल्ली विस्फोट में शामली के एक युवक की भी मौत

इस विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत
दिल्ली विस्फोट
दिल्ली विस्फोट-
Published on

मुजफ्फरनगर : दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट में मारे गये लोगों में उत्तर प्रदेश के शामली जिले का 18 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है। इस विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम हुए विस्फोट में मारे गये एक युवक की पहचान शामली के झिंझाना कस्बे के नौमान अंसारी (18) के रूप में हुई है। वह अपने चचेरे भाई अमन (20) के साथ अपनी दुकान के लिए कॉस्मेटिक का सामान खरीदने दिल्ली गया था तभी लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट हो गया।

नौमान के चाचा फुरकान ने बताया, नौमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमन घायल हो गया और उसका दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में उपचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार नौमान के शव को दफनाने के लिए झिंझाना वापस लाने की व्यवस्था कर रहा है।

उत्तर प्रदेश के एक और व्यक्ति की इस घटना में मौत हो गयी है। मृतक की पहचान डीटीसी बस कंडक्टर अशोक कुमार (34) के रूप में हुई है। वह अमरोहा जिले के रहने वाले थे।

सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक यातायात सिग्नल पर धीमी गति से चल रही कार में विस्फोट हो गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, मंगलवार को तीन और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। इस घटना में 20 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में हुए विस्फोट के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in