प्रयागराज में एक टेंट कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, दूर से नजर आ रही लपटें

अभी तक हताहत होने की खबर नहीं
प्रयागराज में एक टेंट कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग
प्रयागराज में एक टेंट कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग
Published on

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के परेड ग्राउंड में एक टेंट कंपनी के गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि आग की विकरालता को देखते हुए नैनी, हंडिया, सोरांव, प्रतापगढ़, कौशांबी समेत अगल-बगल के जिलों से फायर के टैंकर मंगाए गए हैं। डिफेंस के टैंकर भी मांगे गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद गोदाम में काम करने वाले राहुल नाम के व्यक्ति ने बताया कि यह गोदाम ‘लल्लू जी एंड ब्रदर्स’ का है। आग लगने के दौरान सिलेंडर फटने की भी आवाजें सुनाई दी हैं।

प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पांडे ने बताया कि दमकल की छह गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं और अन्य गाड़ियां भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं। उन्होंने बताया कि गोदाम में बल्लियां और टेंट का सामान रखा था। कई सिलेंडर भी रखे थे, जो कि ब्लास्ट हुए हैं। इस कारण आग और बढ़ गई है। अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in