अलीगढ़ में 60 सवारियों से भरी बस बनी आग का गोला, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

अलीगढ़ जिले के सासनी गेट क्षेत्र में एक निजी बस जलकर खाक
बस में लगी आग
बस में लगी आग
Published on

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के सासनी गेट क्षेत्र में बुधवार सुबह एक निजी बस आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गई। बस के कुछ यात्रियों की सूझबूझ की वजह से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह शहर के सासनी गेट थाना क्षेत्र में मथुरा बाईपास मार्ग के पास हुई। करीब 60 यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लग गई और वह कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि कानपुर से हरियाणा जा रही एक निजी बस के कुछ यात्रियों ने इंजन से चिंगारी निकलती हुई देखी तो तुरंत चालक को बस रोकने के लिए कहा। बस रुकते ही यात्री आनन-फानन में बस से बाहर निकले। कई मुसाफिर तो खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकले। यात्रियों के मुताबिक चंद मिनट में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई लेकिन उससे पहले ही सभी मुसाफिर बस से सुरक्षित बाहर निकल गए थे।

यात्रियों ने बताया कि बस के गियरबॉक्स में कुछ खराबी आ गई थी, जिससे शुरुआत में स्पार्किंग हुई। कुछ यात्रियों के विरोध के बावजूद चालक ने बस को तेज गति से चलाना जारी रखा। जब यात्रियों ने उससे जबरन बस रुकवायी तो चालक और उसका परिचालक बस से कूद कर भाग गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। पुलिस अब फरार बस चालक और परिचालक की तलाश कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in