मोटापा घटाने के लिए ‘बेरिएट्रिक’ सर्जरी के बाद 55 वर्षीय महिला की मौत

‘फेसबुक’ पर विज्ञापन देखकर ‘बेरिएट्रिक’ सर्जरी कराने अस्पताल आई थी
अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
Published on

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निजी अस्पताल में मोटापा घटाने के लिए की गई ‘बेरिएट्रिक’ सर्जरी के बाद 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को हुई महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया हालांकि हालात बिगड़ते देख पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत कराया।

‘बेरिएट्रिक’ सर्जरी को वजन घटाने की सर्जरी भी कहा जाता है और यह एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसके जरिये मोटापे से पीड़ित लोगों को वजन कम करने में मदद मिलती है। अधिकारी ने बताया कि सदर बाजार निवासी टेंट व्यवसायी ब्रजमोहन गुप्ता की पत्नी रजनी गुप्ता को 11 जुलाई को न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रजनी का वजन 123 किलोग्राम था।

परिजनों के मुताबिक, ‘फेसबुक’ पर कथित विज्ञापन से प्रभावित होकर रजनी ‘बेरिएट्रिक’ सर्जरी कराने अस्पताल आई थी और उनकी सर्जरी डॉ. ऋषि सिंघल ने की थी। रजनी के बेटे शुभम गुप्ता के मुताबिक, उनकी मां और 26 वर्षीय बहन शिवानी गुप्ता दोनों को सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि शिवानी का वजन 120 किलोग्राम था लेकिन उसका ऑपरेशन सफल रहा।परिवार ने आरोप लगाया कि चिकित्सक ने 24 घंटे के भीतर 30 किलो वजन कम होने का वादा किया था लेकिन इसके बजाय रजनी की मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि ऑपरेशन के एक दिन बाद ही रजनी को पेट में असहनीय दर्द हुआ लेकिन चिकित्सकों ने इसे हल्के में लिया।

उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को पता चला कि ऑपरेशन के बाद पेट में संक्रमण फैल गया और उचित इलाज न मिलने के कारण मंगलवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बृजमोहन गुप्ता ने चिकित्सक और कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है लेकिन मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।

मेडिकल थाना प्रभारी निरीक्षक शिलेश कुमार ने बताया कि यह शिकायत सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) को भेजी गई है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीएमओ डॉ. अशोक कुमार कटारिया ने बताया कि उनके पास अब तक इस मामले में शिकायत नहीं आई है और शिकायत प्राप्त होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in