सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 2 बाइक की आमने-सामने की टक्कर, 2 युवकों की मौत

दोनों हेलमेट पहने होते तो यह दुर्घटना जानलेवा नहीं होती
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

सुलतानपुर : सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर शुक्रवार सुबह दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की हुई टक्कर में उनपर सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक यह सड़क दुर्घटना मदनपुर मोड़ पर हुई है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 22 वर्षीय दिलीप कुमार और 25 वर्षीय जितेंद्र के तौर पर हुई है। उसने बताया कि दिलीप अपने दो साथियों प्रिंस (18) और कृष्णा (20) के साथ मानिकपुर से सहगिया जा रहा था जबकि जितेंद्र धतूरहा से जनकपुर में अपनी भाभी के मायके से लौट रहा था।

पुलिस ने बताया कि हादसे में दिलीप और जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। उसने बताया कि प्रिंस और कृष्णा गंभीर रूप से घायल हुए हैं और चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को आंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अजीत यादव ने बताया कि अगर दोनों चालक हेलमेट पहने होते तो यह दुर्घटना जानलेवा नहीं होती।

थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद उप निरीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने सहित अन्य विधिक कार्रवाई की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in