साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन से 1 करोड़ 80 लाख रुपये नकद के साथ 1 यात्री गिरफ्तार

यह रकम झांसी से लेकर बिहार के छपरा जा रहा था
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

बलिया : राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बलिया में साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन से मंगलवार को एक यात्री को 1 करोड़ 80 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया।

जीआरपी बलिया के थाना प्रभारी विवेकानंद यादव ने बताया कि सघन तलाशी अभियान के दौरान जीआरपी की टीम ने मंगलवार को 19165 साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन के ‘ए टू कोच’ में संदिग्ध अवस्था में 2 ट्राली बैग लेकर बैठे एक यात्री से पूछताछ की तथा तलाशी लेने पर उसके ट्राली बैग से 1 करोड़ 80 लाख रुपये नकद बरामद किया गया।

यादव ने बताया कि रेल यात्री की शिनाख्त बिहार के सारण जिले के मुसेहरी मरहिया गांव के ओम प्रकाश चौधरी (25) के रूप में हुई है। चौधरी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह यह रकम झांसी से लेकर बिहार के छपरा जा रहा था।

जीआरपी थाना प्रभारी के अनुसार चौधरी इस नकदी के सम्बन्ध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका और न ही कोई संतोषजनक जवाब ही दे सका। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। आयकर विभाग के अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in