9730 मेगावॉट : राज्यभर में विद्युत की मांग ने तोड़ा रिकॉर्ड | Sanmarg

9730 मेगावॉट : राज्यभर में विद्युत की मांग ने तोड़ा रिकॉर्ड

कोलकाता : मौसम विभाग के मुताबिक इस बार की गर्मी ने 50 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिस तरह से गर्मी तेवर में है उसी तरह से बिजली की मांग ने भी रिकॉर्ड तोड़ दी है। घर – घर एसी, फ्रिज, कूलर से बिजली की खपत तेजी से बढ़ गयी है। राज्य के विद्युत विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सन्मार्ग को बताया कि बिजली की सर्वाधिक मांग 9730 मेगावॉट तक पहुंच गयी है। आजादी के बाद पहली बार बिजली की इतनी मांग बढ़ी है। पिछले साल सर्वाधिक मांग 9200 मेगावॉट थी।

आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी और स्वाभाविक रूप से बिजली की मांग भी बढ़ेगी। इसी अनुसार विद्युत विभाग भी अपनी तैयारियां कर रहा है। हालांकि कई चुनौतियां भी जरूरी सामने आती है। गर्मी में टांसफार्मर भी जल जाता है।

ट्रांसफार्मर को किया जा रहा कूलिंग : बिजली की ओवरलोडिंग के कारण कई जगहों पर लोकल फॉल्ट की समस्या देखी गयी है। हालांकि लोडशेडिंग की बात से इंकार किया जा रहा है। गर्मी में ट्रांसफार्मर पर दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में वहां कोई समस्या ना हो, ट्रांसफार्मर में आग ना लगे इसलिए ट्रांसफार्मर को कूलिंग किया जा रहा है। वहां पंखा भी लगाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कई जगहों से लोकल फॉल्ट की शिकायतें आ रही है। हाल में कसबा में 220 केवी ट्रांसमिशन सब स्टेशन पर एक ट्रांसफार्मर के अत्यधिक गर्म होने के कारण अचानक आग लगने से साल्टलेक सेक्टर 5 के कुछ हिस्सें, गरिया, सोनारपुर के कुछ हिस्सों में थोड़ी देर के लिए बिजली गुल रही। प्रेस नोट में कहा गया कि विद्युत मंत्री अरूप विश्वास ने तुरुंत कार्रवाई की और सेवा बहाल हुई।

इन 3 जिलों में अधिक बिजली की खपत

भले ही बांकुड़ा, बर्दवान, बीरभूम में पारा 42 – 44 डिग्री पर हो लेकिन इन जिलों से कहीं अधिक अन्य जिलों में लोगों ने बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हावड़ा में लोग बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। अधिकारी के मुताबिक एसी, फ्रिज, कूलर इत्यादि के इस्तेमाल से तेजी से बिजली का मीटर भी बढ़ रहा है। फिलहाल ग्राहकों को रोकटोक नहीं करेगा विभाग। राज्यभर में हीट वेब जारी है। ग्राहक भरपूर बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। लोड भी बढ़ रहा है लेकिन अभी विभाग की तरफ से ग्राहकों को रोक टोक नहीं किया जायेगा।

 

Visited 12 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर