आज सर्वदलीय बैठक में तृणमूल का प्रतिनिधित्व करेंगे सुदीप

ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज केंद्र सरकार ने बुलायी है बैठक
आज सर्वदलीय बैठक में तृणमूल का प्रतिनिधित्व करेंगे सुदीप
Published on

कोलकाता : ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार ने आज गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के साथ इस बैठक में चर्चा हो सकती है। जानकारी के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस की तरफ से इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पहले ही कहा है कि राष्ट्र हित के विषय पर वह केंद्र के साथ हैं। बुधवार को भी उन्होंने इस घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने सभी राजनीतिक दलों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए गुरुवार, 8 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे संसद भवन के पुस्तकालय भवन में यह बैठक होगी। अन्य दलों के साथ ही तृणमूल भी इस बैठक में शामिल होगी। सुदीप बंद्योपाध्याय शामिल होंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in