

कोलकाता : हाजरा रोड के पास स्थित ऐतिहासिक लैंड्सडाउन मार्केट के पुनर्विकास को लेकर मंगलवार को कोलकाता नगर निगम की हाई पावर कमिटी की बैठक में गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर इस बाजार के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया गया था, जबकि इसे आधुनिक रूप देने की कोशिशें 1982 से ही जारी हैं।बैठक में निगम के प्रतिनिधि, दुकानदार और डेवलपर शामिल हुए। डेवलपर्स ने दावा किया कि पहले चरण का काम पूरा हो चुका है और 102 दुकानदारों का पुनर्वास भी शुरू हो गया है। हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि 9 दुकानदार लगातार नई मांगें उठाकर काम में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। लैंड्सडाउन मार्केट व्यवसायी समिति के सचिव नेताई दास ने भी इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। वहीं, हाई पावर कमिटी के चेयरमैन देवाशीष कुमार ने स्वीकार किया कि कुछ दुकानदारों की समस्याएं हैं, जिनके समाधान का आश्वासन निगम के मेयर परिषद सदस्य अमीरुद्दीन बॉबी ने दिया है। जानकारी के अनुसार, आज दोपहर 12 बजे एमएमआईसी संदीप रंजन बक्शी और वैष्णवर चट्टोपाध्याय बाजार का निरीक्षण करेंगे। एमएमआईसी संदीप रंजन बक्शी ने भी इन 9 दुकानदारों पर बार-बार मुद्दे उठाकर निर्माण में अनावश्यक देरी करने का आरोप लगाया है।