मुरीगंगा नदी में दिखी ह्वेल मछली, देखने उमड़े लोग

मुरीगंगा नदी में दिखी ह्वेल मछली, देखने उमड़े लोग
Published on

काकद्वीप : मुरीगंगा नदी तट के घाेड़ामारा द्वीप के तट मधुसूदनपुर लखीपुर इलाके में समुद्र की नदी तट पर एक बड़े आकार की लगभग 15 फुट की ह्वेल मछली फंसी हुई दिखाई दी। जैसे ही इसकी सूचना लोगों तक पहुंची, उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इसके बाद 15 लोगों की एक टीम ने ह्वेल मछली को नदी के भीतर कर दिया। लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों काे दी। बड़े आकर की मछली देखने के बाद मछुआरों में दहशत का माहौल बन गया है। गांव वालों को लगता है कि बंगाल की खाड़ी पास ही है, जहां से ह्वेल किसी तरह रास्ता भटककर नदी में आ गई। स्थानीय निवास‌ियों ने कहा कि इलाके में इतनी बड़ी मछली पहले कभी नहीं देखी गई।

दक्षिण 24 परगना डीएफओ ने यह कहा : डीएफओ निशा गोस्वामी ने कहा कि समुद्र से ह्वेल मछली भटक कर नदी की तरफ आ गई। फिलहाल ह्वेल को रेस्क्यू करने की कोश‌िश की जा रही है। इसके बाद उसे समुद्र की ओर को भेजा जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in