बांग्लार बाड़ी योजना की दूसरी किस्त जारी

हम अपने वादे पूरे करते हैं : ममता
बांग्लार बाड़ी योजना की दूसरी किस्त जारी
Published on

कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को उत्तर बंगाल के डाबग्राम-फूलबाड़ी में आयोजित प्रशासनिक कार्यक्रम से कई अहम घोषणाएं की। ममता बनर्जी ने 'बांग्लार बाड़ी' योजना के तहत 60,000 रुपये की दूसरी किस्त के वितरण की आधिकारिक शुरुआत की है। सीएम ने यहां से बांग्लार बाड़ी योजना की दूसरी किस्त प्रदान की। इनमें 12 लाख लाभार्थी शामिल हैं। सीएम ने कहा कि हमलोग जो वादे करते हैं, उसे पूरा भी करते हैं। मैंने पहले कहा था कि मई में दूसरी किस्त दी जायेगी। आज हमलोगों ने उस वादे को पूरा कर दिया। सीएम ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि राज्य सरकार पूरी तरह से अपने पैसे से 'बांग्लार बाड़ी (ग्रामीण)' परियोजना के तहत बंगाल के 12 लाख गरीब पात्र परिवारों को घर बनाने के लिए दो किस्तों में प्रति परिवार कुल 1 लाख 20 हजार रुपये प्रदान कर रही है। पिछले वर्ष दिसंबर में 7,200 करोड़ रुपये की पहली किस्त का भुगतान किया गया था। मंगलवार को 7,200 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त भी सीधे उनके बैंक खातों में मिलनी शुरू हो गई है। हमारी सरकार ने इस परियोजना में मकान बनाने के लिए कुल 14,400 करोड़ रुपये खर्च किये, जो पूरी तरह से राज्य सरकार का अपना रुपया है। यह बहुत ही गर्व और खुशी की बात है। अगर कोई बच जाता है, तो उन्हें चरणबद्ध तरीके से दिये जाएंगे रुपये : सीएम ने कहा कि और 16 लाख योग्य परिवारों को भी बांग्लार बाड़ी योजना के तहत आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्हें पहली किस्त इस दिसंबर में और दूसरी किस्त मई 2026 में मिलेगी। सीएम ने कहा कि सूची में और 16 लाख योग्य परिवार हैं। फिलहाल कुल 28 लाख परिवार इस योजना के शामिल किये गये हैं। इससे पहले हमने 47 लाख लाभार्थियों को रुपये दिये थे। यहां की महिलाएं भी कह रही हैं कि उन्हें यह मिला है। आप इन लोगों को क्यों नहीं देखते? वे हमारा भविष्य हैं। अगर इसके बाद भी कोई बच जाता है, तो हम उन्हें चरणबद्ध तरीके से देंगे, भले ही केंद्र उनकी योजना बंद कर दे। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्तपोषित यह बांग्लार बाड़ी योजना है। इसके तहत राज्य सरकार की पहल पर बंगाल के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in