राज्यपाल को अस्पताल से मिली छुट्टी

राज्यपाल को अस्पताल से मिली छुट्टी
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंदा बोस का उपचार किए जाने के बाद उन्हें गुरुवार की सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्यपाल को कंधे में दर्द की शिकायत के कारण 22 अप्रैल को कोलकाता स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके लगभग तीन सप्ताह बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल ने एक बयान में कहा गया है कि ‘अपने क्षेत्रीय दौरे के बीच व्यस्त समय में बोस को कंधे में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विस्तृत जांच में पाया गया कि उन्हें कोरोनरी धमनी की एक मामूली समस्या है।’ बयान में कहा गया, ‘वह स्वस्थ्य हो रहे हैं और उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब उनका ऑक्सीजन का स्तर 100 प्रतिशत है और उनका रक्तचाप और रक्त शर्करा का स्तर सामान्य है।’ राज्यपाल की सर्जरी नहीं की गई, दवाओं के जरिये उनका उपचार किया गया। बयान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को अगली बार उनके स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने तक अपने काम की गति धीमी रखने की सलाह दी गई है। बोस ने 21 अप्रैल को मुर्शिदाबाद जिले के दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, जिसके बाद शहर लौटने पर उन्हें बेचैनी की शिकायत होने के कारण कोलकाता के पूर्वी कमान अस्पताल ले जाया गया था। अगले दिन उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने तक उपचार किया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दोनों अस्पताल का दौरा कर बोस से मुलाकात की थी और उनकी स्थिति पर भी नजर रखी थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in