मुख्यमंत्री ने बीएसएफ जवान पूर्णम साव की पत्नी से की फोन पर बात

रजनी साव को उम्मीद है, मुख्यमंत्री के इस मामले में शामिल होने से प्रक्रिया में तेजी आ सकती है
मुख्यमंत्री ने बीएसएफ जवान पूर्णम साव की पत्नी से की फोन पर बात
Published on

कोलकाता/ हुगली : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार की दोपहर पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा पकड़े गए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कांस्टेबल पूर्णम कुमार साव की पत्नी रजनी साव से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द पूर्णम साव की वतन वापसी संभव होने वाला है। रजनी साव ने कहा कि उन्होंने (मुख्यमंत्री) बताया है कि वे खबर लगाई हैं कि जवान ठीक हैं। एक - दो दिनों में दोनों देश के अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग होने वाली है। आगे रजनी साव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनके शारीरिक स्थिति की जानकारी ली, परिवार में कौन-कौन हैं, यह भी पूछा। उन्होंने कहा है कि किसी प्रकार की समस्या हो तो उन्हें जरूर बताएं । इस मामले में मुख्यमंत्री खुद मामले को संज्ञान में लेकर हाई - लेवल अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाये हुए हैं। मुख्यमंत्री से बात कर रजनी साव काफी हद तक आश्वस्त महसूस कर रही हैं। रजनी ने कहा कि मुख्यमंत्री भी चिंतित हैं, यह जानकर अच्छा लगा कि वे खुद इस मामले पर गंभीरता से देख रही है। इससे हमें थोड़ी राहत मिली है। कुछ दिन पहले सांसद कल्याण बनर्जी और राज्य हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तथा जोड़ासांको के विधायक विवेक गुप्त एवं चेयरमैन विजय सागर मिश्रा मिलने गए थे। तब रजनी ने मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जताई थी। कल्याण बनर्जी और विवेक गुप्त ने भी उनसे कहा था आपकी भावनाओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा। गौरतलब है रिसड़ा निवासी बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव करीब 19 दिनों से पाकिस्तान सेना के हिरासत में है, लेकिन अब तक वह वतन वापस नहीं लौटे हैं। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, रजनी साव और उनके परिवार की चिंता बढ़ती जा रही है। पत्नी रजनी साव ने बताया कि बीते शनिवार को एक पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सेना की गिरफ्त में आया था, जिससे थोड़ी उम्मीद की किरण जगी थी। चेयरमैन विजय सागर मिश्रा शुरू से ही परिवार के साथ खड़े हैं और हर संभव सहयोग करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन जब तक पूर्णम कुमार साव घर वापस नहीं आ जाते है तब तक हमलोग राहत की सांस नहीं ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब जब सीएम ममता बनर्जी ने बात की हैं तथा आश्वासन दिलाया है तो एक भरोसा जगा है। रजनी साव ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री के इसमें शामिल होने से प्रक्रिया में तेजी आ सकती है। रजनी के मुताबिक सीएम ने कहा है कि कोई भी समस्या होने पर स्थानीय चेयरमैन विजय सागर मिश्रा के साथ सम्पर्क में रहे। पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात साव (40) 23 अप्रैल को अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए और बाद में उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। बीएसएफ जवान की पत्नी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके पति को एक पाकिस्तानी रेंजर के साथ संभावित अदला-बदली के जरिए वापस लाया जा सकता है जिसे तीन मई को राजस्थान में भारतीय बलों ने पकड़ा था।

क्या कहा सांसद ने

तृणमूल के वरिष्ठ नेता एवं सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि उन्होंने शनिवार शाम को बीएसएफ के महानिदेशक से बात की थी। राज्य सरकार ने कल्याण बनर्जी को मामले पर आगे के कदम उठाने के लिए कहा है। कल्याण बनर्जी ने कहा कि ‘मैंने कल शाम डीजी को फोन करके यह सुनिश्चित किया कि मामले को अब गंभीरता से लिया जाए। स्थिति सुधर रही है और उनकी रिहाई के लिए दबाव बनाने का यह सही समय है।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in