कश्मीर आतंकी हमला : शोक संतप्त परिवारों को पार्थिव शरीर कोलकाता लौटने का इंतजार

कश्मीर आतंकी हमला : शोक संतप्त परिवारों को पार्थिव शरीर कोलकाता लौटने का इंतजार
Published on

कोलकाता : कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में बंगाल से तीन लोग मारे गए हैं। इनमें कोलकाता के दो लोग है। इस आतंकी हमले से कोलकाता के लोगों का दिल रो रहा है। आंखें नम है। शोक संतप्त परिजनों को उनके अपनों का पार्थिव शरीरों के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य के वरिष्ठ मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने मृतक समीर गुहा के बेहाला स्थित आवास पर उनके परिजनों से मिलने के बाद बताया कि गुहा का पार्थिव शरीर बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे कोलकाता लाया जाएगा। हकीम ने कहा, "मैं हवाई अड्डे पर रहूंगा और कोलकाता नगर निगम द्वारा सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।" जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें बंगाल के बेहाला निवासी समीर गुहा और बैष्णबघाटा निवासी बितान अधिकारी भी शामिल थे। मंत्री अरूप विश्वास और फिरहाद हकीम ने बुधवार सुबह क्रमश: क्रमश: अधिकारी और गुहा के आवासों पर जाकर उनके परिवार के सदस्यों से बात की। अरूप ने बताया कि अधिकारी अमेरिका में काम करते थे और छुट्टियों में घर आये थे तथा अपनी पत्नी सोहिनी और बच्चे के साथ कश्मीर घूमने गये थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोहिनी से फोन पर बात की है और वह स्थिति पर नजर रख रही हैं। बेहाला के साखेरबाजार में रहने वाले गुहा के शोक संतप्त परिजनों ने कहा कि वे पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे हैं। फिरहाद ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं। बेहाला स्थित आवास पर गुहा के परिजनों से मुलाकात के बाद हकीम ने कहा, "पुलवामा में हमला करने वाले कायर थे, पहलगाम में पर्यटकों की हत्या करने वाले भी कायर हैं।" दक्षिण कश्मीर के पुलवामा इलाके में 14 फरवरी, 2019 को हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हकीम ने कहा, "मैं उन लोगों की भी निंदा करता हूं जिनकी लापरवाही के कारण ऐसी हत्याएं हुईं।" पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा निवासी मनीष रंजन भी इस आतंकी हमले में मारे गए। मनीष रंजन के रिश्तेदारों ने बताया कि वह केंद्र सरकार के कर्मचारी थे और काम के सिलसिले में हैदराबाद में रहते थे। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ छुट्टियों मनाने कश्मीर गये थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in