सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल डी. के. जोशी ने 5 सुदूरवर्ती चौकियों पर सौर ऊर्जा सुविधा का उद्घाटन किया। अंडमान एवं निकोबार पुलिस की पांच सुदूरवर्ती चौकियों- नारकोंडम द्वीप, ईस्ट आईलैंड, बर्मा नाला, इंटरव्यू आईलैंड और लुइस-इन-लेट बे पर सौर ऊर्जा पैनलों के उद्घाटन के मौके पर मुख्य सचिव डॉ. चंद्र भूषण कुमार और डीजीपी हरगोबिंदर सिंह धालीवाल भी उपस्थित थे। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इन एलओपी में पहले समर्पित बिजली बुनियादी ढांचे का अभाव था और वे पूरी तरह से डीजल जनरेटर सेट पर निर्भर थे, जिन्हें प्रतिदिन केवल 2-3 घंटे ही चलाया जा सकता था। बिजली की इस सीमित उपलब्धता ने रोशनी, पंखे और पानी के पंप जैसे आवश्यक उपकरणों के उपयोग को बुरी तरह प्रभावित किया और संचार उपकरणों को चार्ज करना मुश्किल बना दिया। इन एलओपी पर तैनात पुलिस कर्मियों को गर्मी और मच्छरों के प्रकोप के कारण विशेष रूप से गर्मियों और मानसून के मौसम में बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ता था। सौर ऊर्जा प्रणालियों की स्थापना ने अब सभी पांच एलओपी को चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की है। बिजली की उपलब्धता ने कर्मियों के रहने और काम करने की स्थिति में काफी सुधार किया है, जिससे रोशनी, पंखे और पानी के पंपों का उपयोग संभव हो गया है। इसने रात के समय दृश्यता, संचार क्षमताओं और समग्र परिचालन तत्परता में भी सुधार किया है।
इसके अतिरिक्त सौर ऊर्जा में बदलाव से डीजल जनरेटर के उपयोग में काफी कमी आयी है, जिसके परिणामस्वरूप ईंधन की खपत कम हुई है और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम हुई है, जो दूरदराज के क्षेत्रों में टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह पहल दूरदराज के स्थानों पर तैनात कर्मियों के कल्याण में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है और अंडमान और निकोबार पुलिस की सतत विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।