14 मई को बुलाई गयी कैबिनेट की बैठक

14 मई को बुलाई गयी कैबिनेट की बैठक
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्य सरकार ने 14 मई को कैबिनेट की बैठक बुलायी है। यह बैठक शाम 4 बजे से होगी। इस संबंध में मुख्य सचिव डॉ. मनोज पंत ने निर्देशिका जारी की है। पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद तनाव की स्थिति है। इसी बीच बुलायी गयी बैठक अहम मानी जा रही है। बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे राज्यों के सीएम के साथ बैठक की। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी इस बैठक में उपस्थित थीं। हालांकि बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा की गयी उनका खुलासा नहीं किया गया है। इसी बीच अब राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुधवार को बुलायी है। प्रशासनिक हलकों में यह कयास है कि अहम फैसले लिये जा सकते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in