

कोलकाता : पाकिस्तान में कैद बीएसएफ जवान पूर्णम साव के लिए सीएम ममता बनर्जी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द उन्हें अपने देश वापस लाया जाए। रिसड़ा में उनके परिवार के साथ हमारी पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी व हमारी सरकार की ओर से भी सम्पर्क रखा जा रहा है। हम चाहते हैं कि रिसड़ा के साव भाई को वापस लाया जाये। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर केंद्र सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी आंतरिक और बाहरी सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सरकार के साथ है।’ उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर विभाजनकारी राजनीति नहीं की जानी चाहिए।