‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’ असरानी नहीं रहे

फेफड़ों की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती थे, सोमवार को हो गया निधन
असरानी
असरानी की फाइल फोटो
Published on

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर असरानी (84) नहीं रहें। दिवाली के दिन यानी सोमवार शाम करीब 4 बजे उनका निधन हो गया। असरानी जिनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी था। असरानी पिछले 5 दिनों से आरोग्य निधि अस्पताल में फेफड़ों की समस्या के चलते भर्ती थे। एक्टर के मैनेजर बाबुभाई थीबा ने असरानी के निधन की पुष्टी की है। असरानी के यूं अचानक चले जाने से आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी सदमे में हैं। ‘शोले’ में उनकी ‘अंग्रेज़ों के जमाने का जेलर’ वाली भूमिका आज भी दर्शकों को हंसाती है।

‘खट्टा मीठा’ और ‘चुपके चुपके’ जैसी फिल्मों में उनके किरदार हमेशा याद रहते हैं। उन्होंने अपने करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया। असरानी का जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था। उन्होंने जयपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल से पढ़ाई की थी। इसके बाद राजस्थान कॉलेज से ग्रैजुएशन भी किया था। साल 1967 में फिल्म हरे कांच की चूड़ियां से असरानी ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in