

मुंबई - आईपीएल 2025 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जहीर खान के घर खुशियों ने दस्तक दी है। उनकी पत्नी और अभिनेत्री सागरिका घाटगे खान ने एक बेटे को जन्म दिया है। इस खुशखबरी को दोनों ने खुद अपने फैन्स के साथ साझा किया है। उन्होंने अपने नवजात बेटे का नाम भी सबको बताया है। इस कपल की तस्वीरें सामने आते ही फैन्स खुशी से झूम उठे हैं और उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Zaheer Khan बने पिता
साल 2017 में पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने 'चक दे इंडिया' फेम अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जहां से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई और फिर ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। धर्म की दीवार को नजरअंदाज करते हुए, जहीर जो मुस्लिम हैं और सागरिका जो हिंदू हैं, दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी बनाने का निर्णय लिया।
अब शादी के आठ साल बाद दोनों माता-पिता बन गए हैं। सागरिका ने इंस्टाग्राम पर इस खुशी की खबर साझा करते हुए बताया कि उनके घर एक बेटे ने जन्म लिया है, जिसका नाम उन्होंने फतेहसिंह खान रखा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सागरिका जहीर के कंधे पर हाथ रखकर मुस्कुरा रही हैं, जबकि जहीर अपने बेटे को गोद में लेकर खुशी से झूम रहे हैं। एक और फोटो में जहीर अपने नन्हे बेटे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। इन प्यारी तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया है और लोग इस जोड़ी को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।
LSG के मेंटर हैं Zaheer khan
भारतीय टीम को कई यादगार जीत दिलाने वाले जहीर खान इन दिनों आईपीएल में मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं। वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर हैं। उनकी गाइडेंस में लखनऊ की टीम ने इस सीजन में अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 4 में जीत हासिल की है, जबकि 3 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।