

मुल्लांपुर - पंजाब किंग्स की टीम 29 मई को आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की नजर जीत दर्ज कर सीधे फाइनल में जगह बनाने पर होगी। इस सीजन में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि, चहल उंगली की चोट के कारण लीग स्टेज के आखिरी दो मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन क्वालीफायर में उनकी वापसी की पूरी संभावना है। इस मैच में चहल के पास एक नया कीर्तिमान बनाने का भी मौका रहेगा।
तीन विकेट लेते ही पीयूष चावला को पीछे छोड़ देंगे युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल को टी20 फॉर्मेट के शीर्ष गेंदबाजों में गिना जाता है और आईपीएल में भी उन्होंने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है। भारत में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में चहल इस समय दूसरे स्थान पर हैं। अगर वह आरसीबी के खिलाफ क्वालीफायर-1 मुकाबले में तीन और विकेट ले लेते हैं, तो वह भारत में टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। अब तक चहल ने भारत में 254 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.94 की औसत से कुल 287 विकेट लिए हैं। फिलहाल इस सूची में पहले स्थान पर पीयूष चावला हैं, जिनके नाम 289 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में चहल को टॉप पर पहुंचने के लिए सिर्फ तीन विकेट की जरूरत है।
आरसीबी के खिलाफ ऐसा रहा है चहल का प्रदर्शन
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में 2014 से 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला था। इसके बाद उन्होंने तीन सीजन राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले और मौजूदा सीजन में वे पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में पूर्व टीम आरसीबी के खिलाफ इस अहम मुकाबले में चहल निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। अगर उनके आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक 10 मुकाबलों में 25.54 की औसत से 11 विकेट लिए हैं। वहीं आईपीएल 2025 सीजन में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है, जिसमें उन्होंने 12 मैचों में 25.29 की औसत से 14 विकेट हासिल किए हैं।