भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर बांग्लादेश की नजर

यूनुस ने पाकिस्तान को सौंपा विवादित मैप
mohammad yunus presented map to gen sahir shamshad
मोहम्मद यूनुस ने जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को भेंट की ‘आर्ट ऑफ ट्राइम्फ’
Published on

पाक के नंबर दो सेना अधिकारी शमशाद मिर्जा ने यूनुस से की मुलाकात

यूनुस को मिर्जा को विवादित नक्शा दिया

ढाका : बांग्लादेश ने भारत के साथ संबंधों में आयी खटास को और बढ़ा दिया है। ढाका की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस की तरफ से पाकिस्तान को तोहफे में एक नक्शा दिया गया है जिसमें भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को बांग्लादेश के हिस्से के तौर पर दर्शाया गया है।

जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने यूनुस से की थी मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी प्रमुख जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने यूनुस से मुलाकात की थी। इस दौरान यूनुस को पाकिस्तानी जनरल को एक नक्शा देते हुए देखा गया, जिसमें असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्य बांग्लादेश के हिस्से के तौर पर दिखाये गये हैं। मिर्जा पाकिस्तानी सेना में आसिफ मुनीर के बाद नंबर दो के अधिकारी हैं। माना जा रहा है कि मुनीर के बाद मिर्जा ही पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख बन सकते हैं। उन्होंने यूनुस से शनिवार देर रात मुलाकात की। रिपोर्ट के अनुसार यूनुस ने पाकिस्तानी अधिकारी को ‘आर्ट ऑफ ट्रायम्फ’ नाम की किताब गिफ्ट की। इस किताब के कवर पर बांग्लादेश का जो नक्शा छापा गया है, उसी पर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को बांग्लादेश है। हालांकि भारत के विदेश मंत्रालय ने अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

cover of the book art of triumph
‘आर्ट ऑफ ट्राइम्फ’ का के कवर पर पूर्वोत्तर राज्यों को बांग्लादेश का हिस्सा बताता नक्शा

‘आर्ट ऑफ ट्रायम्फ’ में क्या है?

‘आर्ट ऑफ ट्रायम्फ’ एक आर्ट बुक है जिसमें बांग्लादेश में जुलाई-अगस्त 2024 के छात्र-जन आंदोलन के दौरान बने ग्रैफिटी (दीवारों पर बनी चित्रकारी) और बाकी चित्रों को दिखाया गया है। पिछले साल सितंबर में अंतरिम प्रमुख सलाहकार यूनुस ने इसे जारी किया था। फिलहाल यह किताब अभी सार्वजनिक तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। बांग्लादेश के नेता पहले भी इस किताब को गिफ्ट के तौर पर इस्तेमाल करते रहे हैं। सितंबर 2024 में यूनुस ने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को UN बैठक के दौरान यह किताब गिफ्ट की थी। इस किताब को गिफ्ट में देना एक राजनीतिक और कूटनीतिक संकेत माना जाता है। ढाका ट्रिब्यून के अनुसार यह किताब अब तक 12 से ज्यादा विदेशी नेताओं और अधिकारियों को गिफ्ट की जा चुकी है। इनमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, ब्राजील के पीएम लूला डिसिल्वा और पूर्व अमेरिकी विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

मिर्जा 6 सदस्यों के साथ बांग्लादेश के दौरे पर

मिर्जा 24 अक्टूबर को 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ ढाका पहुंचे थे। इस दौरे के दौरान उन्होंने यूनुस समेत उच्च बांग्लादेशी सैन्य और नागरिक नेतागणों के साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर बात की। मिर्जा ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस से मुलाकात के दौरान कहा कि उनका देश ढाका के साथ संबंधों को मजबूत करने का इच्छुक है। यूनुस के प्रेस कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार यह बैठक शनिवार देर रात उनके आधिकारिक आवास पर हुई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in