बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहेंगे यूनुस : सलाहकार

जाने क्या है पूरा मामला
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहेंगे यूनुस : सलाहकार
Published on

ढाका : मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहेंगे। उनके मंत्रिमंडल के एक सलाहकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। दो दिन पहले यूनुस के एक प्रमुख सहयोगी ने कहा था कि वह इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। सलाहकार परिषद की एक गैर-निर्धारित बैठक के बाद योजना सलाहकार वहीदुद्दीन महमूद ने कहा, ‘उन्होंने (यूनुस) यह नहीं कहा था कि वह पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा था कि हमें सौंपे गए काम और जिम्मेदारियों को पूरा करने में कई बाधाएं आ रही हैं, लेकिन हम उन पर काबू पा रहे हैं। वह (यूनुस) निश्चित रूप से (पद पर) बने रहेंगे।’ उन्होंने कहा कि सभी सलाहकार अपने पद पर बने रहेंगे क्योंकि ‘हमें सौंपी गई जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है; हम इस कर्तव्य से पीछे नहीं हट सकते।’

इससे दो दिन पहले यूनुस ने छात्रों के नेतृत्व वाली नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) के नेताओं से कहा था कि वह इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ‘मौजूदा स्थिति में वह काम नहीं कर सकते।’ उन्होंने बदलाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति न बन पाने के कारण काम करने में आ रहीं परेशानियों का हवाला दिया था। अचानक बुलाई गई और बंद कमरे में हुई बैठक में 19 सलाहकार शामिल हुए। यह बैठक ढाका के शेर-ए-बांग्ला नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय आर्थिक परिषद (ईसीएनईसी) की कार्यकारी समिति की निर्धारित बैठक के बाद बुलायी गई थी।

हाल के दिनों में उभरती राजनीतिक स्थिति के बीच यूनुस के शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी के नेताओं से मिलने की उम्मीद है।

अशांति की समीक्षा के लिए अंतरिम कैबिनेट की बैठक बुलाई

यूनुस ने शनिवार को अपने प्रशासन, राजनीतिक दलों और सेना के बीच बढ़ती ‘असहजता’ की समीक्षा के लिए सलाहकार परिषद की एक बैठक बुलाई है, जिसका समय निर्धारित नहीं है। मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यूनुस फिलहाल जारी ‘ईसीएनईसी (राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की कार्यकारी समिति) की बैठक के तुरंत बाद सलाहकारों (वास्तव में मंत्रियों) के साथ बैठक करेंगे।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in