Youtuber Elvish Yadav के घर पर की थी फायरिंग, पुलिस ने किया उसका एनकाउंटर

elvish_yadav
Published on

नई दिल्ली: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर के बाहर गोलीबारी में शामिल एक हमलावर को शुक्रवार तड़के फरीदपुर गांव में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी इशांत गांधी उर्फ इशु फरीदाबाद निवासी है। उसे पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, अपराध शाखा की एक टीम ने फरीदाबाद के सेक्टर-30 में गांधी को सुबह करीब साढ़े चार बजे रोका। वह एक मोटरसाइकिल पर जा रहा था, जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह कथित तौर पर भागा और उसने पुलिस टीम पर गोली चलाई।

पुलिस ने पैर में मारी गोली

इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर पर गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फरीदाबाद के पुलिस उपायुक्त (अपराध) मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि गुरुग्राम में 17 अगस्त को यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर गोलियां चलाने वाले हमलावरों में से एक इशांत था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हम अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उससे पूछताछ करेंगे।

हमले के समय घर पर नहीं था एल्विश यादव

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में घटना के दौरान इशांत गांधी को गोली चलाते हुए देखा गया है। ‘बिग बॉस’ विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित आवास के बाहर 17 अगस्त को मोटरसाइकिल पर सवार तीन हमलावरों ने सुबह साढ़े पांच बजे उनके घर पर गोलियां चलाई थीं। घटना के वक्त एल्विश यादव घर पर नहीं था। पुलिस ने बताया कि ‘भाऊ गैंग’ ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए यादव पर एक सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करने का आरोप लगाया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in