अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए आरामबाग एसडीपीओ सुप्रभात चक्रवर्ती
प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए आरामबाग एसडीपीओ सुप्रभात चक्रवर्ती
Published on

हुगली : अवैध हथियार के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम समीर देवान उर्फ मेघनाथ बाबू है। युवक को श्यामपुर इलाके से पकड़ा गया। आरामबाग एसडीपीओ सुप्रभात चक्रवर्ती ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। आगे उन्हाेंने कहा कि युवक को पुरशुड़ा थानांतर्गत हेतमचक करमजातला इलाके में संदिग्ध हालत में घूमने के दौरान पकड़ा गया। वह इलाके में संदिग्ध रूप से घूम रहा था, तभी लोगों को उस पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देशी रिवॉल्वर और एक राउंड कारतूस बरामद किया गया। आरोपित को आरामबाग अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपित को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in