

बारुईपुर : बाइक चोरी करने में बाधा देने पर वृद्धा से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को पियाली इलाके से पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार, युवक कुछ दिन पहले बारुईपुर में बाइक चोरी करने आया था। इस बीच वृद्धा द्वारा उसे रोकने पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया, आभूषण और बाइक चुराकर फरार हो गया। इसके बाद वृद्धा ने बारुईपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। यहाँ उल्लेखनीय है कि बारुईपुर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने पिछले 10 दिनों में 30 चोरों को गिरफ्तार किया है और चार चोरी के मामलों में चोरी की गई सामग्रियों को भी बरामद किया है।