
कोलकाता : महानगर के सरकारी अस्पताल में इलाज मुहैया कराने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम पंकज कुमार सिंह है। पुलिस ने उसे बिहार के गया से पकड़ा है। आरोप है कि अभियुक्त विभिन्न अस्पतालों में इलाज की सुविधा मुहैया कराने के नाम पर लोगों के फर्जी दस्तावेज बनाकर ठगी को अंजाम देता था। आरोप है कि अभियुक्त ने लाखों रुपये की ठगी की है। सरकारी वकील अरूप चक्रवर्ती ने बताया कि वोटर कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बनाकर अभियुक्त ठगी करता था। पुलिस ने उसके पास से कई दस्तावेज बरामद किये हैं । शनिवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 7 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।