'आप होंगे कमल हासन, मगर...', कन्नड़ भाषा विवाद पर हाईकोर्ट की एक्टर को फटकार

तमिल सुपरस्टार कमल हासन की कन्नड़ भाषा पर टिप्पणी से कर्नाटक में विरोध हुआ
'आप होंगे कमल हासन, मगर...', कन्नड़ भाषा विवाद पर हाईकोर्ट की एक्टर को फटकार
Published on

नई दिल्ली - दक्षिण भारत में भाषा को लेकर छिड़े विवाद में तमिल अभिनेता कमल हासन भी शामिल हो गए थे। उन्होंने कन्नड़ भाषा को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया, जिससे कर्नाटक में जबरदस्त विरोध हुआ। इसके चलते कर्नाटक सरकार ने उनकी आने वाली फिल्म 'ठग लाइफ' पर प्रतिबंध लगा दिया। इस फैसले के खिलाफ कमल हासन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली। कर्नाटक हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कमल हासन को माफी मांगने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद अदालत ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई।

कर्नाटक हाईकोर्ट की फटकार

कमल हासन के माफी न मांगने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जस्टिस एम नागप्रसन्ना ने कहा, "आप कमल हासन होंगे, लेकिन आपको जनता की भावनाएं आहात करने का कोई अधिकार नहीं है। सभी के लिए पानी, जमीन और भाषा जरूरी है।"

कमल हासन का बयान

दरअसल कमल हासन ने अपने एक बयान में कहा था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से ही हुआ है। इसे लेकर कर्नाटक में काफी विरोध किया गया। कर्नाटक सरकार के एक्शन के बाद कमल हासन ने हाईकोर्ट का रुख किया और राज्य में फिल्मी रिलीज करने की अनुमति मांगी।

वकील ने रखी दलील

कमल हासन के वकील ने दलील दी है कि उन्होंने सिर्फ एक बयान दिया था और उनका उद्देश्य किसी भाषा का अपमान करना नहीं था। न ही उनकी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की थी। ऐसे में केरल फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) और कर्नाटक सरकार को उनकी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- कमल हासन ने अपने इस बयान के लिए कोई माफी नहीं मांगी। यह ऐसी चीजें हैं, जिन्हें लेकर लोग भावुक हो जाते हैं। देश का बंटवारा भी भाषा के आधार पर हुआ था। उनके इस बयान से पूरे राज्य में अशांति का माहौल है। लोग उनसे सिर्फ माफी मांगने को कह रहे हैं।

कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ'

गौरतलब है कि सुपरस्टार कमल हासन करीब 38 साल बाद निर्देशक मणिरत्नम के साथ फिर से काम कर रहे हैं। वह फिल्म 'ठग लाइफ' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री तृषा कृष्णन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा अली फजल, पंकज त्रिपाठी और रोहित सराफ भी फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in