WTC Final : अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे पर विदेशी प्लेयर्स ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि
नई दिल्ली -12 जून को अहमदाबाद में एक भयानक विमान हादसा हुआ जब एयर इंडिया का विमान लंदन के लिए उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मृत्यु हो गई। विमान में भारतीयों के साथ-साथ कई विदेशी यात्री भी थे। इस दुर्घटना पर विश्वभर के लोग मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच, लॉर्ड्स के मैदान पर चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन की शुरुआत से पहले, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने एक मिनट का मौन रखकर दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
काली पट्टी बांधकर मैदान पर खेलने उतरे
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों ने विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए तीसरे दिन के मैच में काली पट्टी बांधकर खेलने का फैसला किया। बताया जाता है कि एयर इंडिया का यह विमान 12 जून को दोपहर 1:48 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरा था, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर सवार थे। यह हादसा अहमदाबाद के हॉर्स कैंप इलाके में हुआ, जो एक सिविल अस्पताल के नजदीक है। इस विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक मौजूद थे। अब तक इस हादसे में 297 लोगों की मौत होने की खबर मिली है।
मैच पहुंचा रोमांचक मोड़ पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अब खेल काफी दिलचस्प स्थिति में पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 212 रन ही बना सकी, जबकि इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपनी पहली पारी 138 रनों पर समाप्त की। दूसरे दिन के अंत तक, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 144 रन बना लिए थे, जिससे उसकी कुल बढ़त 218 रनों तक पहुंच गई। ऐसे में तीसरे दिन का मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा।