WTC Final: भारत में कितने बजे और कहा देख पाएंगे खिताबी​ भिड़ंत ?

शुरू होने वाला है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
WTC Final: भारत में कितने बजे और कहा देख पाएंगे खिताबी​ भिड़ंत ?
Published on

नई दिल्ली - दुनिया को अब जल्द पता चल जाएगा कि टेस्ट क्रिकेट का चैंपियन कौन है। हालांकि अभी तक तो ऑस्ट्रेलिया ही विजेता है, लेकिन अब वही टीम रहेगी या फिर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म हो जाएगी। ये देखना दिलचस्प होगा। ये पहली बार हो रहा है कि भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेल रही है। इसके बाद भी भारतीय फैंस में इसको लेकर जबरदस्त दिलचस्पी है। तो चलिए आपको बताते हैं कि भारत में इस मैच को आप कितने बजे से और कहां लाइव देख पाएंगे।

11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 11 जून से शुरू होगा। ये मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा, जिसे क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है। दोनों टीमें अपनी अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी है। यहां तक कि लॉर्ड्स की बालकनी में पैट कमिंस और टेम्बा बावुमा को फोटोशूट भी हो गया है। अब इंतजार टॉस और उसके बाद पहली बॉल डाले जाने का है।

भारत में दिन में साढ़े तीन बजे से शुरू होगा फाइनल

भारत में डब्ल्यूटीसी का फाइनल देखना काफी आसान है। मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा। पहले दिन इससे आधे घंटे पहले यानी तीन बजे टॉस होगा। हालांकि बाद के दिनों में सीधे साढ़े तीन बजे से मैच शुरू हो जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि 15 जून को टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता मिल जाएगा। हालांकि फाइनल के लिए आईसीसी ने विशेष व्यवस्था की हुई है। अगर बारिश के कारण मैच में बाधा पड़ती है तो फिर 16 जून को रिजर्व डे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉट स्टार पर लाइव आएगा मैच 

बात अगर मैच को लाइव देखने की है तो इसे आप जियो हॉट स्टार और स्टार ​स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। टीवी पर तो आप चैनल को लगाकर सीधे मैच देख सकते हैं, लेकिन मोबाइल या फिर स्मार्ट टीवी पर जियो हॉट स्टार का एप होना जरूरी है, जो कि आपके पास होगा ही। रात में करीब साढ़े दस बजे तक दिन का खेल खत्म भी जाएगा, लेकिन ऐसा तभी होगा, जब दिन के 90 ओवर पूरे हो जाएंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in