

नई दिल्ली : WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने ऐलान किया है कि वे अपने मेडलों को गंगा में बहाने जा रहे हैं। साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर घोषणा की, 'आज शाम 6 बजे हम हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में प्रवाहित कर देंगे…हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। 'साक्षी, विनेश, बजरंग ने ट्विटर पर एक पत्र शेयर किया है। पत्र में लिखा है, 'हम इन मेडलों को गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि वह गंगा मां हैं। जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं, उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया था। ये मेडल सारे देश के लिए ही पवित्र हैं और पवित्र मेडल को रखने की सही जगह पवित्र मां गंगा ही हो सकती है। हमें मुखौटा बनाया गया फायदा लिया गया। इसके बाद हमारे उत्पीड़क के साथ खड़ा हो जाने वाला हमारा तंत्र अपवित्र है।'