दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी से हारे वर्ल्ड चैंपियन गुकेश

वर्ल्ड के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को रोमांचक मुकाबले में हराया
दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी से हारे वर्ल्ड चैंपियन गुकेश
Published on

नई दिल्ली - विश्व के नंबर-1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के पहले राउंड में भारत के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में हराया। यह क्लासिकल मैच 4 घंटे से ज्यादा चला, जिसमें 55 चालों के बाद कार्लसन ने जीत दर्ज की। मुकाबले के ज्यादातर हिस्से में गुकेश ने कार्लसन पर दबाव बनाए रखा, लेकिन एक निर्णायक गलती उनकी हार की वजह बन गई। इस जीत के साथ कार्लसन को तीन अंक मिले और उन्होंने अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा के साथ संयुक्त बढ़त बना ली, जिन्होंने फैबियानो कारुआना को हराया।

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे चोटी के खिलाड़ी 

काले मोहरों से खेलते हुए डी गुकेश ने शुरुआती 11 चालों तक मैग्नस कार्लसन की सफेद मोहरों की बढ़त को बेअसर कर दिया था और एक मौके पर उन्होंने नॉर्वे के ग्रैंडमास्टर को 15 मिनट से ज्यादा सोचने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि, रैपिड, ब्लिट्ज और हाल ही में फ्रीस्टाइल शतरंज जैसे तेज़ फॉर्मैट्स में सक्रिय हो चुके 34 वर्षीय कार्लसन ने यह साबित कर दिया कि उन्होंने क्लासिकल शतरंज से नाता नहीं तोड़ा है। उन्होंने 55 चालों में जीत दर्ज की।

इस प्रतियोगिता में ओपन और महिला वर्ग में शीर्ष 6-6 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। वहीं टूर्नामेंट में भाग ले रहे दूसरे भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने चीन के शीर्ष खिलाड़ी वेई यी को आर्मागेडन मुकाबले में हराया। उनकी क्लासिकल बाजी 54 चालों में ड्रॉ रही, लेकिन आर्मागेडन में जीत के चलते अर्जुन को 1.5 अंक मिले, जबकि वेई यी को 1 अंक से संतोष करना पड़ा।

कोनेरू हम्पी को भी मिली जीत

दो बार की वर्ल्ड रैपिड चैंपियन कोनेरू हम्पी ने भी भारतीय खिलाड़ी आर वैशाली के खिलाफ निर्णायक मुकाबला जीत लिया। मुकाबला काफी संतुलित चल रहा था, लेकिन आखिर में वैशाली की एक चूक का फायदा उठाकर हम्पी ने बाजी अपने नाम कर ली। टूर्नामेंट में अब अगला मुकाबला दूसरे दौर में अर्जुन एरिगैसी और डी गुकेश के बीच खेला जाएगा, जिस पर सबकी निगाहें टिकी होंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in