World Boxing Cup : मनीष, हितेश और अभिनाश सेमीफाइनल में पहुंचे

जाने फाइनल में कौन किससे ‌भिड़ेगा ?
World Boxing Cup : मनीष, हितेश और अभिनाश सेमीफाइनल में पहुंचे
Published on

नई दिल्ली : भारत के मनीष राठौड़, हितेश और अभिनाश जामवाल ने अपने-अपने वजन वर्ग में आसान जीत के साथ विश्व मुक्केबाजी कप ब्राजील 2025 में सेमीफाइनल में जगह बनाई। जामवाल ने 65 किग्रा वर्ग में जर्मनी के डेनिस ब्रिल को सर्वसम्मत फैसले से हराया जबकि हितेश ने इटली के गैब्रिएल गुइडी रोनतानी को 70 किग्रा वर्ग में सर्वसम्मत फैसले से शिकस्त दी। मनीष ने 55 किग्रा वर्ग में ऑस्ट्रेलिया के पेरिस ओलंपियन यूसुफ चोटिया को हराया।

सेमीफाइनल में कौन किससे भिड़ेगा ?

दोनों मुक्केबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में भारतीय मुक्केबाज विजयी रहा। तीन जज ने मनीष के पक्ष में फैसला दिया जबकि दो ने दोनों मुक्केबाजों को बराबर अंक दिए। सेमीफाइनल में मनीष की भिड़ंत कजाकिस्तान के नूरसुल्तान अल्तिनबेक से होगी जबकि हितेश को माकन तराओरे के खिलाफ खेलना है। जामवाल का सामना इटली के जियानलुइगी मलांगा से होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in