

पीड़िता नंगे पांव भागी, बैग वहीं रह गया
सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : चुंचुड़ा स्टेशन रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर में नौकरी जॉइन करने पहुंची युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई। ज्वाइनिंग के दौरान पीड़िता को खौफनाक अनुभव हुआ, जिससे वह भयभीत हो गई। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, भद्रेश्वर की रहने वाली युवती को टेलीफोन पर रिसेप्शनिस्ट पद के लिए बुलाया गया था। शुक्रवार को वह अपनी मां के साथ इंटरव्यू देने गई थी। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शनिवार को वह काम करने अकेले सेंटर पहुंची।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उस समय कोचिंग सेंटर का संचालक श्यामल दास अकेला था। काम समझाने के बहाने उसने युवती के साथ छेड़छाड़ की। युवती ने बताया कि आरोपी ने कमरे की लाइट बंद कर दरवाजा अंदर से लॉक कर दिया।
युवती ने जान बचाकर नंगे पांव वहां से भागकर चुंचुड़ा स्टेशन पहुंची। उसके बैग और मोबाइल सेंटर पर ही रह गए। दो अज्ञात महिलाओं की मदद से पीड़िता ने घर तक सूचना पहुंचाई।
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ के हाथों से बचाकर हिरासत में ले लिया। पीड़िता के पिता ने चुंचुड़ा महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।