
दक्षिण 24 परगना : टेबल फैन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर हटाने के दौरान करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम सुलेखा मुदी (32) है। यह घटना रविवार की दोपहर को कुलतली के मयपीट कोस्टल इलाके के गुड़गुड़िया गांव की है। मिली जानकरी के अनुसार सुलेखा दोपहर का भोजन तैयार करने के बाद पति के आने का इंतजार कर रही थी। इस बीच सुलेखा टेबल फैन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर हटा रही थी तभी उसे करंट लग गया जिससे वह अचेत हो गई। इसके बाद लोगों की मदद से महिला को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत करार दिया। परिजन के अनुसार फैन व सुइच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण ही करंट आने से महिला की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।