
सन्मार्ग संवाददाता
मालदा : एक अलग अभियान में इंग्लिश बाजार पुलिस ने करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ बरामद किये हैं। घटना में 1 महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार की रात एसटीएफ कोलकाता से मिली सूचना के आधार पर सीजीएम मालदा और इंग्लिश बाजार पुलिस ने मालदा शहर के हृदय स्थल रथबाड़ी इलाके में छापेमारी की। इस दौरान एक लाल रंग की कार और 460 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद की गयी। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पता चला है कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सोफिया बीबी है जो मणिपुर, त्रिपुरा की रहने वाली है जबकि अन्य दो मालदा के निवासी मसीदुर रहमान और अलीउल शेख हैं। वहीं दूसरी ओर उसी रात गुप्त सूचना पर इंग्लिश बाजार पुलिस ने बाईपास इलाके में छापेमारी कर उत्तर दिनाजपुर के रायगंज निवासी अजीत शर्मा नामक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 100 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गयी। पुलिस ने गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को बुधवार को मालदा जिला अदालत में पेश कर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।