अब रोहित शर्मा कम खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट ?
नई दिल्ली - रोहित शर्मा ने अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। अब वे सिर्फ वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। हालांकि, आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आते रहेंगे। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखने के लिए फैन्स को अभी कुछ महीने और इंतजार करना होगा।
जून में टेस्ट खेलने इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया
आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी, जहां उसे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज जून में शुरू होकर अगस्त तक चलेगी। हालांकि बीसीसीआई ने अब तक इसके लिए टीम का चयन नहीं किया है, लेकिन यह तय है कि रोहित शर्मा इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इस दौरे में कोई भी वनडे या टी20 मुकाबला नहीं खेला जाएगा। इंग्लैंड सीरीज के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर जाएगी।
अगस्त में भारत और बांग्लादेश खेलेंगे वनडे सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच एक वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसमें तीन मुकाबले होंगे। इस सीरीज का पहला मैच 17 अगस्त को होगा, और इसी दिन रोहित शर्मा एक बार फिर टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे। इसके बाद दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा 23 अगस्त को खेला जाएगा। अगर सब कुछ सामान्य रहा, तो रोहित इन तीनों वनडे मैचों में खेलते दिखेंगे। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में वे हिस्सा नहीं लेंगे।
वनडे विश्व कप तक खेल सकते हैं रोहित
अब जब रोहित शर्मा सिर्फ एक ही फॉर्मेट यानी वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं, तो उन्हें मैचों के बीच लंबा ब्रेक मिलेगा। ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि वह 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप तक खेलना जारी रखेंगे और संभव है कि उस टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी भी संभालें। रोहित पहले भी कह चुके हैं कि हालांकि उन्होंने टी20 विश्व कप जीत लिया है, लेकिन उनके लिए असली सपना वनडे विश्व कप जीतना है। अब देखना होगा कि भविष्य में रोहित शर्मा को लेकर और क्या अपडेट सामने आते हैं।

