भांगड़ के मृत तृणमूल नेता की पत्नी को मिली सरकारी नौकरी

भांगड़ के मृतक तृणमूल नेता रज्जाक खान की पत्नी को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए अधिकारी, साथ में हैं तृणमूल नेता शौकत मोल्ला व अन्य
भांगड़ के मृतक तृणमूल नेता रज्जाक खान की पत्नी को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए अधिकारी, साथ में हैं तृणमूल नेता शौकत मोल्ला व अन्य
Published on

दक्षिण 24 परगना : भांगड़ के विजयगंज बाजार चलताबेड़िया में गोली मारकर तृणमूल नेता रज्जाक खान की हत्या कर दी गयी थी। अब रज्जाक की पत्नी खादीजा बीवी को राज्य की सीएम ममता बनर्जी की खास पहल पर भांगड़ के नलमुड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रुप डी पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद खादीजा ने नौकरी ज्वाइन कर ली। भांगड़ विधानसभा के पर्यवेक्षक व कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मोल्ला ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी के कारण ही मेरे सहकर्मी मृत रज्जाक खान की पत्नी को नौकरी मिली है। सीएम जो कहती हैं उसे हर हाल में पूरा करके दिखाती हैं। आगे उन्होंने कहा कि तृणमूल नेता हत्याकांड में गिरफ्तार मोफाजेल एक गद्दार है। इसके अलावा अन्य गिरफ्तार अभियुक्त आईएसएफ के हैं। इस मौके पर भांगड़ 1 नंबर पंचायत समिति के सहकारी सभापति तथा भांगड़ 1 नंबर ब्लॉक के युवा तृणमूल कांग्रेस सभापति, एमएमएफ अहमद, जिला परिषद कृषि व सिंचाई के कर्माध्यक्ष बाहरुल इस्लाम मोल्ला, भांगड़ 1 नंबर पंचायत समिति के वनभूमि कर्माध्यक्ष आहछान मोल्ला, जनस्वास्थ्य कर्माध्यक्ष आयनाल मोल्ला सहित भांगड़ के कई तृणमूल नेता मौजूद थे।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in