

हुगली : रिसड़ा निवासी 24 वीं बटालियन का बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव के परिवार को युद्ध विराम और डीजीएमओ बैठक के बाद रिहाई की काफी उम्मीद थी लेकिन इतने दिन बीत गए कोई जानकारी नहीं मिलने के कारण परेशान है। गत 23 अप्रैल से पाकिस्तान के कब्जे में है। पाक-भारत सीमा के पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में ड्यूटी के दौरान उसे पाकिस्तान रेंजर ने पकड़ लिया था। पत्नी रजनी साव सहित पूरा परिवार चिंतित हैं। रजनी ने सन्मार्ग को बताया भारत का एक जवान पाकिस्तान में फंसा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम की घटना के लिए जो एक्शन लेना था वह ले चुके हैं। उन्होंने अपनी मनसा पूरी कर ली है। मुझे पहलगाम में हुए घटना का दु:ख है। उसमें सिविलियन की मौत हुई थी। लेकिन मेरा दु:ख इस बात की है कि मेरे पति पाक के कब्जे में है। लेकिन मेरे पति के लिए रिहाई को लेकर कोई बात नहीं उठ रही है। केंद्र सरकार को प्रयास करना चाहिए। कांगड़ा में बीएसएफ के सीईओ के साथ मुलाकात करने के बाद सीईओ ने कहा था की फ्लैग मीटिंग के बाद पूर्णम की रिहाई हो जाएगी। लगभग 10 दिन से अधिक हो गया वहां से कोई उचित जवाब नहीं मिला। देश क्यों चुप है किस बात का इंतजार कर रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मेरी बात हुई थी मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि वह सही सलामत है और सुरक्षित है। अगर वह सुरक्षित है तो किस बात की देर हो रही है। अब देश के सेना नायकों को मेरे पति के बारे में सोचना चाहिए। पाकिस्तान के एक सैनिक भी पकड़ा गया था तो उसके साथ अदला बदली होने की बात थी ,लेकिन इस विषय में चुप्पी साधे हुए हैं। बात बढ़ेगी तभी तो बात आगे तक पहुंचेगी। अब मैं लोगों की बातों पर विश्वास करके ही चल रही हूं। इससे ज्यादा क्या कहूं। इस सप्ताह तक मैं इंतजार कर रहा हूं अगर कोई बात नहीं आगे बढ़ती है तो मैं फिर दिल्ली जाने की योजना बनाऊंगी। पूर्णम के पिता भोलानाथ साव ने कहां कि आतंकवादियों का बात हो रहा है। सब कुछ के लिए बात हो रहा है लेकिन हमारे लड़का के विषय में कोई बात नहीं हो रही हैं। पायलट अभिनंदन को 48 घंटा में रिहा कर लिया गया था। लेकिन मेरे बेटे के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पाकिस्तान में फंसा हुआ है। प्रधानमंत्री को मेरे मेरे बेटे के बारे में बात करना चाहिए।