गोघाट में पति की हत्या के आरोप में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार
हुगली : पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने अभियुक्त पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पत्नी का नाम मीता दास और उसके प्रेमी का नाम तन्मय दास हैं। मृतक का नाम वरुण दास है। वह पेशे से राजमिस्त्री बताया जा रहा है। यह घटना गोघाट थानांतर्गत इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार पत्नी मीता ने अपने प्रेमी तन्मय के साथ मिलकर पति वरुण दास की हत्या की थी। परिजनों के अनुसार गोघाट 1 नंबर ब्लॉक के रघुबाटी पंचायत निवासी वरुण गत गुरुवार की दोपहर साइकिल लेकर बाजार निकला था, लेकिन उसके बाद से लापता हो गया। गत रविवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर एक तालाब के किनारे झाड़ियों से वरुण का सड़ा-गला शव बरामद किया गया। आरामबाग एसडीपीओ सुप्रभात चक्रवर्ती ने बताया कि 3 तारीख को वरुण के पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। 6 तारीख को शव बरामद हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी मीता और उसके प्रेमी तन्मय को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, दोनों ने आखिरकार हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने की बात कबूल कर ली। घटनास्थल से बरामद साइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

