ट्रंप के विमान एयर फोर्स वन को क्यों घंटे भर बाद वापस लौटना पड़ा?

ट्रंप के विमान एयर फोर्स वन को क्यों घंटे भर बाद वापस लौटना पड़ा?

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक अवास एवं कार्यालय (व्हाइट हाउस) ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विमान ‘एयर फोर्स वन’ मंगलवार शाम स्विट्जरलैंड के लिए रवाना होने के करीब एक घंटे बाद मामूली तकनीकी खराबी के कारण वॉशिंगटन में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज लौट आया।
Published on

वॉशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक अवास एवं कार्यालय (व्हाइट हाउस) ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विमान ‘एयर फोर्स वन’ मंगलवार शाम स्विट्जरलैंड के लिए रवाना होने के करीब एक घंटे बाद मामूली तकनीकी खराबी के कारण वॉशिंगटन में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज लौट आया।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलाइन लिविट ने बताया कि उड़ान भरने के बाद एयर फोर्स वन के चालक दल को मामूली तकनीकी समस्या नजर आई जिसके बाद सुरक्षा के लिहाज से विमान को वापस मोड़ने का फैसला किया गया।

विमान में सवार एक पत्रकार ने बताया कि उड़ान भरने के तुरंत बाद ‘प्रेस केबिन’ में बिजली थोड़ी देर के लिए चली गई, लेकिन इसके कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। उड़ान के लगभग आधे घंटे बाद पत्रकारों को बताया गया कि विमान वापस लौटेगा।

ट्रंप का विमान बदलने में देरी

ट्रंप एक अन्य विमान से अपना सफर जारी रखेंगे और दावोस में विश्व आर्थिक मंच में शामिल होंगे। वर्तमान में दो विमानों का इस्तेमाल एयर फोर्स वन के रूप में किया जा रहा है और ये लगभग चार दशक से उड़ान भरते आ रहे हैं। बोइंग कंपनी इसके प्रतिस्थापन पर काम कर रही है लेकिन इसमें देरी हो रही है। ये विमान राष्ट्रपति की सुरक्षा और बचाव के हिसाब से व्यापक रूप से उन्नत किए गए हैं, ताकि विभिन्न आकस्मिक परिस्थितियों का सामना किया जा सके। इसमें विकिरण सुरक्षा और मिसाइल रोधी तकनीक शामिल है।

साथ ही, इनमें विभिन्न संचार प्रणाली भी हैं, जिससे राष्ट्रपति दुनिया के किसी भी कोने से सैन्य अधिकारियों के संपर्क में रह सकें और आदेश जारी कर सकें। पिछले साल, कतर के शाही परिवार ने ट्रंप को एक लग्ज़री बोइंग 747-8 जंबो जेट उपहार में दिया था, जिसे एयर फोर्स वन के बेड़े में शामिल किया जाना है। उस विमान में सुरक्षा के लिहाज से बदलाव किए जा रहे हैं। प्रेस सचिव लिविट ने मंगलवार रात एयर फोर्स वन में पत्रकरों से मजाकिया लहजे में कहा कि अभी कतर का विमान ‘काफी बेहतर’ लग रहा है।

ट्रंप के विमान एयर फोर्स वन को क्यों घंटे भर बाद वापस लौटना पड़ा?
ट्रंप का व्हाइट हाउस में एक साल, भारत-पाक संघर्ष बना उनके लिए 'ट्रंप कार्ड'

क्यों खास है एयरफोर्स वन

एयफोर्स वन में राष्ट्रपति के लिए एक ओवल ऑफिस, बेडरूम, मीटिंग रूम और कॉन्फ्रेंस रूम होता है, जिससे यह हवा में ही काम करने वाला मुख्यालय बन जाता है। यह मिसाइलों और रडार से बचाव के लिए खास तकनीकों से लैस है और परमाणु विस्फोट के प्रभाव से भी सुरक्षित है। इसमें कई तरह के सुरक्षित और गुप्त संचार उपकरण होते हैं, जो राष्ट्रपति को दुनिया में कहीं भी कमांड बनाए रखने में मदद करते हैं। इसमें एक ऑपरेटिंग रूम (ऑपरेशन थिएटर) और डॉक्टर की टीम होती है, जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहती है। यह एक संशोधित बोइंग 747 है, जिसमें 4,000 वर्ग फुट जगह होती है और यह 100 से ज़्यादा लोगों (राष्ट्रपति, स्टाफ, प्रेस, सीक्रेट सर्विस) को ले जा सकता है। 

विमान में दो गैली (रसोई) हैं जो 100 लोगों के लिए खाना बना सकती हैं। यह हवा में ही ईंधन भर सकता है, जिससे इसकी रेंज लगभग असीमित हो जाती है। यह सिर्फ एक विमान नहीं, बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति की शक्ति, सुरक्षा और राष्ट्र के कामकाज के लिए एक चलता-फिरता केंद्र है, जो दुनिया भर में अमेरिकी नेतृत्व का प्रतीक है। माना जाता है कि एयरफोर्स वन जैसा विमान दुनिया के और किसी राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के पास नहीं है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in