इटली की पीएम मेलोनी और मोदी ने मिलकर क्यों लिखा #Melodi

इटली की पीएम मेलोनी और मोदी ने मिलकर क्यों लिखा #Melodi
Published on

बारी : इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने हाल में संपन्न जी7 शिखर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपना एक सेल्फी वीडियो साझा किया है। मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी मित्रता को जाहिर करते हुए इस वीडियो का शीर्षक 'नमस्ते दोस्तों, मेलोडी की ओर से' दिया है। दोनों नेताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी की दक्षिणी इटली के अपुलिया की एक दिवसीय यात्रा के अंत में मुलाकात की थी। इस दौरान मोदी ने जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के वास्ते निमंत्रण देने के लिए मेलोनी को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री के रूप में ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिये कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी।

मेलोनी ने बताया #Melodi का अर्थ… 
पांच सेकंड का यह वीडियो मेलोनी ने शनिवार को अपने 'एक्स' अकाउन्ट पर साझा किया था। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री मेलोनी (47) ने वीडियो में कहा 'मेलोडी टीम की ओर से नमस्कार।' वीडियो में 73 वर्षीय मोदी हंसते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें क‌ि इस वीडियो में मेलोनी ने कहा कि Meloni का Mel और Modi का odi मिलकर बन गया #Melodi जो भारत और इटली की मित्रता को दर्शाता है।

PM मोदी ने शेयर क‌िया मेलोनी का वीडियो… 

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो को फिर से साझा करते हुए लिखा 'भारत-इटली की मित्रता कायम रहे!' इससे पहले शनिवार को जी-7 शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं की एक सेल्फी वायरल हुई थी। शुक्रवार को यहां द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर लिखा था 'प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई।' बैठक के बाद मोदी ने कहा था 'हमने वाणिज्य, ऊर्जा, रक्षा, दूरसंचार आदि क्षेत्रों में भारत-इटली संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों देश जैव ईंधन खाद्य प्रसंस्करण और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in