केजरीवाल की जगह कौन फहराएगा 15 अगस्त को तिरंगा?

केजरीवाल की जगह कौन फहराएगा 15 अगस्त को तिरंगा?
Published on

नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के अवसर पर दिल्ली छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाता है। हालांकि, इस साल स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने को लेकर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और आम आदमी पार्टी के बीच ठन गई है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आतिशी को झंडा फहराने देने की मांग रखी थी जिसे सामान्य प्रशासन विभाग ने खारिज कर दिया। अब दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन अरविंद केजरीवाल की जगह छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगा कौन फहराएगा।

कैलाश गहलोत फहराएंगे तिरंगा

आखिरकार इस बात पर सस्पेंस खत्म हो गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम तिरंगा कौन फहराएगा। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से जानकारी दी गई है कि 15 अगस्त 2024 को छत्रसाल स्टेडियम कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत को नामित किया गया है।

गोपाल राय ने बताया था आतिशी का नाम

आपको बता दें कि गोपाल राय ने अपने लेटर में लिखा था कि वो सीएम केजरीवाल से मिले हैं और सीएम चाहते हैं कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा आतिशी फहराएं। इस पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा कि जेल से सीएम केजरीवाल से कोई लिखित या मौखिक आदेश नहीं दे सकते है। इसलिए ये मान्य नहीं होगा। सीएम आफिस को 15 अगस्त के कार्यक्रम के बारे में बताया गया, जवाब मिला कि सीएम अभी जेल में हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in