कौन थीं 17 साल की पाकिस्तानी टिकटॉकर Sana Yousaf जिनकी गोली मारकर हुई हत्या ?

22 घंटे पहले किया था लास्ट पोस्ट
कौन थीं 17 साल की पाकिस्तानी टिकटॉकर Sana Yousaf जिनकी गोली मारकर हुई हत्या ?
Published on

नई दिल्ली - सना यूसुफ, जो कल तक सोशल मीडिया पर लगातार रील्स और वीडियो शेयर करके अपने फैंस का मनोरंजन करती थीं, अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनकी इस अचानक मौत की खबर ने उनके चाहने वालों को झकझोर कर रख दिया है। जब से यह चौंकाने वाली घटना सामने आई है, लोग उनके बारे में और जानने के लिए उत्सुक हैं। पाकिस्तान की रहने वाली सना यूसुफ को 2 जून की शाम इस्लामाबाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिन-दहाड़े हुई इस वारदात ने आम लोगों में भय का माहौल बना दिया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि हमला करने वाला व्यक्ति उनके ही घर में घुसकर उन पर गोली चला गया। इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी खूब हलचल मचा दी है। आइए, जानते हैं कि सना यूसुफ कौन थीं।

कौन हैं पाकिस्तानी टिकटॉकर सना यूसुफ ?

सना यूसुफ पाकिस्तान के चित्राल क्षेत्र की निवासी थीं और अपने परिवार के साथ इस्लामाबाद के सेक्टर जी-13 में रहती थीं। 17 वर्ष की सना एक प्रसिद्ध सोशल एक्टिविस्ट की बेटी थीं और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अपने पिता की तरह महिलाओं के अधिकारों पर आवाज उठाती थीं। वह जीवनशैली, सांस्कृतिक जागरूकता और शिक्षा से संबंधित पोस्ट करती थीं।

सना यूसुफ का आखिरी पोस्ट

सना यूसुफ जनरेशन जेड के बीच काफी मशहूर थीं। उनके इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर अच्छी खासा फैन बेस था। इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 5 लाख 3 हजार फॉलोअर्स थे, जबकि उनका एक पेड एड वाला अलग इंस्टाग्राम अकाउंट भी था, जिस पर 91.3 हजार लोग उन्हें फॉलो करते थे। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाती दिखाई दे रही थीं।

सना यूसुफ की हत्या का मामला

रिपोर्ट्स के अनुसार, सना यूसुफ को गोली मारने वाला व्यक्ति उनके घर मेहमान बनकर पहुंचा था और हत्या के बाद तुरंत फरार हो गया। इन्फ्लुएंसर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनका पोस्टमॉर्टम पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक हमलावर की पहचान और हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in