तलाक के बाद Samantha Ruth Prabhu किसे कर रहीं डेट ?

Samantha Ruth Prabhu हाल ही में तिरुपति मंदिर के दर्शन करने गईं।
तलाक के बाद Samantha Ruth Prabhu किसे कर रहीं डेट ?
Published on

नई दिल्ली - फिल्मी दुनिया में सेलिब्रिटीज के अफेयर की खबरें अक्सर तेजी से फैल जाती हैं। भले ही वे अपने रिश्तों को छुपाने की कोशिश करें, लेकिन उनकी साथ में मौजूदगी और फैंस की नजरें कुछ भी छुपने नहीं देतीं। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ हो रहा है। पहले किसी स्पोर्ट्स इवेंट में, फिर एक पार्टी में और अब मंदिर में साथ दिखने के बाद उनकी डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। सामंथा एक बार फिर अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। काफी समय से उनका नाम लोकप्रिय निर्देशक राज निदिमोरु के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है, जिससे उनके रिश्ते की अफवाहें और तेज हो गई हैं।

राज के साथ दिखीं सामंथा

हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं, जहां उनके साथ सिटाडेल हनी बनी के निर्देशक राज भी नजर आए। वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि दोनों मंदिर में एक साथ जाते हुए दिख रहे हैं, हालांकि उन्होंने साथ में कैमरे के सामने पोज देने या एक ही फ्रेम में आने से परहेज किया। इस मौके पर राज ने नीली शर्ट और सफेद लुंगी पहनी हुई थी, जबकि सामंथा पीच रंग के सलवार सूट में बेहद खूबसूरत दिखाई दीं।

सामंथा करेंगी दूसरी शादी?

सामंथा और राज को एक साथ देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी ने लिखा, "तो अफवाहें सही निकलीं," तो किसी ने कहा, "दूसरी शादी पक्की हो गई।" एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "लगता है जल्द ही दूसरी शादी होने वाली है।" इस तरह दोनों को साथ देखकर लोग अलग-अलग अंदाजे लगा रहे हैं। हालांकि, न तो सामंथा और न ही राज ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई पुष्टि या इनकार किया है। अगर बात करें राज निदिमोरु की, तो वे एक जाने-माने निर्देशक हैं। उन्होंने डीके के साथ मिलकर कई सफल वेब सीरीज बनाई हैं। इनमें मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन, शाहिद कपूर की फर्जी और वरुण धवन व सामंथा के साथ सिटाडेल हनी बनी जैसी चर्चित वेब सीरीज शामिल हैं। इसके अलावा वह फिल्मों में भी सक्रिय हैं।

कौन हैं राज निदिमोरु?

सामंथा, जो अब 37 साल की हैं, ने 2017 में अपने लंबे समय से प्रेमी रहे नागा चैतन्य से शादी की थी। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाया और दोनों 2021 में अलग हो गए। उनकी शादी चार साल भी पूरी नहीं हो सकी और तलाक कड़वाहट भरे अंदाज में हुआ। अब नागा चैतन्य एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ अपनी दूसरी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं। दोनों ने पिछले साल शादी की थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in