राष्ट्रपति भवन में शादी करने वाली पहली महिला CRPF अधिकारी Poonam Gupta कौन हैं?

राष्ट्रपति भवन में शादी रचाने वाली पहली महिला CRPF अधिकारी की कहानी
poonam_gupta
Published on

कोलकाता: वैसे तो लोगों का सपना होता है कि उनकी शादी का वेन्यू थोड़ा अलग हो। अपनी शादी के लिए तो लोग आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग भी करते हैं, कुछ पैसे वाले लोग तो विदेशों में चले जाते हैं ताकि उनका बैकग्राउंड कुछ अनोखा और अलग हो। लेकिन, क्या आप ये सोच सकते हैं कि आपकी शादी अगर देश के सबसे प्रतिष्ठित भवन यानि राष्ट्रपति भवन में हो? वैसे तो ये मुमकिन नहीं है लेकिन किस्मत का खेल कोई नहीं जानता?

भारत के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति भवन में कोई शादी का फंक्शन होने जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता की यहां शादी होनी है। ऑफिसर पूनम गुप्ता के मंगेतर अविनाश कुमार भी सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडर हैं।

पीएसओ के पद पर तैनात हैं पूनम

पूनम गुप्ता राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के पद पर तैनात हैं। वो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में अपनी सेवाएं दे रही हैं। जब राष्ट्रपति मुर्मू को पूनम की शादी की जानकारी मिली, तो उन्होंने यह फैसला किया कि शादी राष्ट्रपति भवन में ही आयोजित की जाए।

इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

देश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि 12 फरवरी, 2025 को राष्ट्रपति भवन में एक शादी होगी। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूनम गुप्ता को काम में उनकी डेडिकेशन, प्रोफेशनलिज्म और सर्विस के दौरान स्ट्रिक्ट कोड ऑफ कंडक्ट को फॉलो करना आदि चीजों को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति भवन में शादी करने की इजाजत दी है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में ही विवाह समारोह आयोजित करने का सुझाव में दिया। हालांकि, इस मामले पर अभी तक राष्ट्रपति भवन की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

आखिर कौन हैं ऑफिसर पूनम गुप्ता?

सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। पूनम ने मैथामेटिक्स में ग्रेजुएशन किया है और इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में पोस्ट-ग्रेजुएशन और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से बीएड किया है। उन्होंने 2018 में यूपीएससी सीआरपीएफ की परीक्षा के लिए अप्लाई किया था और इसमें उन्होंने 81वीं रैंक प्राप्त की थी। तब पूनम गुप्ता को बिहार के नक्सली क्षेत्र में सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट पद पर तैनात किया गया था।

बता दें कि पूनम गुप्ता 74वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सीआरपीएफ की सभी महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से शादी करेंगी, जो फिलहाल जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। शादी की तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें सीमित मेहमान शामिल होने की उम्मीद है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in